मुंबई : (Mumbai) स्टार प्लस ने अपने नए शो, ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’ (‘Dil Ko Tumse Pyar Hua’) के साथ एक नई दुनिया में कदम रखा है। इस शो में बतौर लीड अदिति त्रिपाठी (दीपिका) और अक्षित सुखीजा (चिराग) (stars Aditi Tripathi (Deepika) and Akshit Sukhija (Chirag)) हैं। राजस्थान के बैकड्राप पर सेट दिल को तुमसे प्यार हुआ दीपिका चिराग की कहानी है। यह कहानी उनकी जिंदगी के इर्द-गिर्द बनी हुई है, जिसमें उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या उनकी यह प्रेम कहानी समाज और परिवार को मंजूर होगी?
मेकर्स ने अपकमिंग शो ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’ का एक दिलचस्प प्रीव्यू रिलीज किया है। प्रीव्यू में जाह्नवी मंदिर में दीपिका और चिराग के बीच बातचीत सुन नहीं पाती है और उसके चरित्र पर उंगली उठाती है। प्रोमो में दीपिका को एक मजबूत महिला के रूप में दिखाया गया है, जो सही के लिए लड़ती है। अब जब दीपिका ने अपनी बात रखी है और जाह्नवी का सामना किया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में कहानी कैसे आगे बढ़ती है। ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’ आज स्टार प्लस पर शाम 7 बजे प्रसारित होगा।