मुंबई/नई दिल्ली : (Mumbai/New Delhi) शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (बीएसई) का सेंसेक्स 433.80 अंक यानी 0.56 फीसदी लुढकर 77,426.38 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 142.55 अंक यानी 0.61 फीसदी फिसलकर 23,417.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25 फीसदी तक शुल्क लगाने की घोषणा का असर भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में देखने को मिल रहा है। घूरेल शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट और 9 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में एनर्जी, आईटी और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट दिख रही है। टाटा स्टील के शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी के शेयरों में बड़ी गिरावट है। हालांकि, महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी और एयरटेल के शेयरों में तेजी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शु्क्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 197.97 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 77,860.19 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 43.40 अंक यानी 0.18 फीसदी फिसलकर 23,559.95 पर बंद हुआ था।