
तीन महीने से अधिक समय के निचले स्तर पर पहुंचा
मुंबई/नई दिल्ली : (Mumbai/New Delhi) देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.397 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर रह गया। यह विदेशी मुद्रा भंडार का दिसंबर, 2022 के शुरुआती सप्ताह के बाद तीन महीने से अधिक समय का निचला स्तर है। इससे पहले लगातार पांच सप्ताह तक गिरावट के बाद तीन मार्च वाले सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.46 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) 10 मार्च वाले सप्ताह में करीब 2.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 494.86 अरब डॉलर रह गई। आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में देश के स्वर्ण भंडार और एसडीआर में भी गिरावट रही। सोने का भंडार 11 करोड़ डॉलर की कमी के साथ 41.92 अरब डॉलर रह गया। वहीं, एसडीआर 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.12 अरब डॉलर रह गया।
विशेष इस्पात के लिए सरकार लाएगी पीएलआई 2.0 योजना
देश में विशेष स्टील के मूल्यवर्धित उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दोबारा उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को लाने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बताया, पीएलआई का पहला चरण जारी है। इसकी अभी शुरुआत है।सिंधिया ने कहा, हमारे मंत्रालय ने पहले ही पीएलआई के दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मंत्रालय ने उद्योग के शेयरधारकों से उनके सुझाव मांगे हैं ताकि उसी आधार पर अगली योजना जल्दी से तैयार हो सके। अब तक 27 स्टील कंपनियों ने 57 एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। सरकार ने जुलाई, 2021 में स्टील क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।
एचडीएफसी बैंक: विलय को मिली एनसीएलटी की मंजूरी
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. के विलय को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने मंजूरी दे दी है। भारत के कॉरपोरेट इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन है। पिछले साल अप्रैल में दोनों संस्थानों ने विलय की घोषणा की थी। प्रस्तावित संस्थान के पास 18 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति होगी। विलय अगले वित्त वर्ष की तीसरी या चौथी तिमाही तक पूरा होगा। उधर, एचडीएफसी लि. एनसीडी के जरिये 57,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।