Mumbai : ‘द राजा साब’ के डिजिटल राइट्स पर नेटफ्लिक्स का कब्जा

0
27

मुंबई : (Mumbai) सुपरस्टार प्रभास (Superstar Prabhas) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ (‘The Raja Saab’) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है। फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक मारुथि कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता हैं टी जी विश्व प्रसाद (famous South Industry director Maruthi, while its producer is TG Vishwa Prasad)। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है, ‘द राजा साब’ के ओटीटी राइट्स को लेकर खुलासा हुआ है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहां स्ट्रीम होगी, तो बता दें कि इसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं। इसका मतलब है कि थिएटर रिलीज के बाद ‘द राजा साब’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के हिंदी वर्जन के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने (Netflix has acquired the OTT rights of the Hindi version of Prabhas’ film ‘The Raja Saab’) अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज और कमाई के बाद इसका डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। खास बात ये है कि इस डील को लेकर फिल्म निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के बीच एक बड़ा और फायदेमंद सौदा हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स 100 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह सौदा न सिर्फ फिल्म की डिजिटल पहुंच को मजबूत करेगा, बल्कि इसकी कमाई में भी बड़ा योगदान देने वाला है।

प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को उनका अब तक का सबसे अलग और नया अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और अब यह अपने रिलीज की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। साथ ही जरीना वहाब और योगी बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो कहानी में अहम भूमिका निभाएंगे। ‘द राजा साब’ को 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (The Raja Saab’ will be released in theaters on December 5, 2025) किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी, जिससे देशभर के दर्शकों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।