
मुंबई : (Mumbai) गायिका नेहा कक्कड़ (Singer Neha Kakkar) एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर कर अपने कामकाजी और निजी जीवन को लेकर बड़ा संकेत दिया। पहली पोस्ट में नेहा ने जिम्मेदारियों और रिश्तों से दूरी बनाने की बात कही, जबकि दूसरी पोस्ट में उन्होंने पैपराजी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की। हालांकि, कुछ ही देर बाद ये दोनों पोस्ट डिलीट कर दी गईं।
काम और रिश्तों से ब्रेक का संकेत
इंस्टाग्राम स्टोरी में नेहा कक्कड़ ने लिखा, “जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और उन सभी चीजों से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने का समय आ गया है। नहीं पता कि मैं वापस आऊंगी या नहीं।” इसके साथ ही उन्होंने पैपराजी और फैंस से अपील की कि उनका वीडियो न बनाया जाए और उन्हें निजी जीवन जीने की आज़ादी दी जाए। नेहा के इस बयान ने फैंस को चिंता में डाल दिया।
पैपराजी से निजता की अपील
दूसरी पोस्ट में नेहा ने साफ शब्दों में कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी निजी जिंदगी का सम्मान किया जाए। उन्होंने लिखा कि उन्हें स्वतंत्र रूप से जीने दिया जाए। हालांकि, पोस्ट डिलीट होने के बाद भी इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
‘कैंडी शॉप’ विवाद के बाद आई प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का सिंगल गाना ‘कैंडी शॉप’ 15 दिसंबर 2025 को (Neha Kakkar and her brother Tony Kakkar’s single song ‘Candy Shop’ was released on December 15, 2025) रिलीज हुआ था। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हुई थी। डांस स्टेप्स को लेकर इसे अश्लील बताते हुए ट्रोल किया गया और के-पॉप कलाकारों की नकल के आरोप भी लगे। इस विवाद के करीब एक महीने बाद नेहा की ये पोस्ट सामने आई, जिसने एक बार फिर सुर्खियां बटोर लीं।


