मुंबई : (Mumbai) ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), भारतीय सिनेमा का वह नाम, जिनकी मुस्कान, अदाकारी और जीवन से भरपूर अंदाज आज भी लाखों दिलों को रोशन करता है। उन्हें हमेशा उन सितारों में गिना जाएगा, जिनका जिक्र पीढ़ियों तक होता रहेगा। अपने लंबे और शानदार करियर में ऋषि ने न सिर्फ रोमांस का चेहरा बदला बल्कि कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा के हर रंग को पर्दे पर जिया। यही वजह है कि आज भी दर्शक उनकी फिल्मों को उसी प्यार और उत्साह के साथ देखते हैं।
4 सितंबर को ऋषि कपूर की जयंती है। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर (actress Neetu Kapoor) ने उन्हें बड़े ही भावुक अंदाज में याद किया। नीतू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋषि कपूर का सबसे प्यारा रूप झलकता है। यह वीडियो उनके लाइव शो ‘खुल्लम-खुल्ला विद ऋषि कपूर’ (‘Khullam-Khulla with Rishi Kapoor’) से लिया गया है। इस शो में ऋषि का बिंदास और मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है, जिसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए।
वीडियो में उनके बेटे रणबीर कपूर (son Ranbir Kapoor) समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां ऋषि की तारीफ करते नजर आते हैं। सभी ने एक सुर में माना कि ऋषि कपूर न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि एक शानदार इंसान भी, जो अपनी ऊर्जा और बातों से हर माहौल को रोशन कर देते थे। इस वीडियो के साथ नीतू ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, जन्मदिन मुबारक हो।” इन शब्दों के साथ उन्होंने एक बार फिर यह जताया कि भले ही ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, उनकी हंसी और उनकी मौजूदगी हमेशा परिवार और चाहने वालों के दिलों में ज़िंदा रहेंगी।
गौरतलब है कि ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था। वे कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहे और न्यूयॉर्क से लेकर मुंबई तक उनका संघर्ष जारी रहा। लेकिन इस संघर्ष के बीच भी उन्होंने कभी अपनी मुस्कान और जिंदादिली को कम नहीं होने दिया। यही कारण है कि आज भी उनका नाम आते ही हर किसी की आंखें नम और होंठ मुस्कुरा उठते हैं।