spot_img

MUMBAI : NCP नेता धनंजय मुंडे को अस्पताल से मिली छुट्टी
कार एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में हुए थे भर्ती

मुंबई : NCP नेता धनंजय मुंडे को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उनका अस्पताल से बाहर आने का वीडियो भी सामने आया है. इस बार उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी दिखाई दिए. कुछ दिन पहले धनंजय मुंडे की कार का एक्सीडेंट हो गया था. हादसा उस वक्त हुआ जब धनंजय मुंडे निर्वाचन क्षेत्र में कार्यक्रम खत्म कर परली लौट रहे थे तभी कार से नियंत्रण खो बैठे. हादसे के बाद उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था.

NCP नेता धनंजय मुंडे को अस्पताल से मिली छुट्टी
आखिरकार NCP नेता धनंजय मुंडे को आज छुट्टी दे दी गई है. डिस्चार्ज होने के बाद अब उनके अस्पताल से निकलने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धनंजय मुंडे अपने सीने पर बेल्ट बांध रखी है. इस बीच उनके कुछ समर्थक नजर आ रहे हैं. धनंजय मुंडे जब अस्पताल में थे तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी और स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली थी. धनंजय मुंडे की छाती की पसलियों में चोट लगने से दो फ्रैक्चर हो गए थे. उनका ब्रीच कैंडी अस्पताल में पिछले 16 दिनों से इलाज चल रहा था.

क्या है पूरा मामला?
बता दें, धनंजय मुंडे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. अस्पताल से जब उन्हें छुट्टी मिली तो उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री मुंडे मौजूद रहीं. धनंजय मुंडे की कार का 5 जनवरी को एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में धनंजय मुंडे के सीने पर चोट लगी थी. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टर ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. हादसा चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ था. इस हादसे में बीएमडब्ल्यू कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. कहा जा रहा है कि एयरबैग्स के खुलने से ही एक बड़ा हादसा टल गया.

Hamirpur : कानपुर-सागर हाईवे 24 घंटे से जाम में फंसा, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलायें सबसे अधिक परेशान

20 किमी तक रेंगते रहे वाहनहमीरपुर : (Hamirpur) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिलेे में कानपुर सागर नेशनल हाईवे (Kanpur-Sagar National Highway in Hamirpur district)...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles