spot_img

Mumbai : ‘ओ रोमियो’ ट्रेलर लॉन्च से पहले नाना पाटेकर ने छोड़ा इवेंट

Mumbai: Nana Patekar Leaves 'O Romeo' Trailer Launch Before Event

मुंबई : (Mumbai) शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर स्टारर फिल्म ‘ओ रोमियो’ (‘O Romeo’, starring Shahid Kapoor, Tripti Dimri, and Nana Patekar) का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया, लेकिन यह इवेंट ट्रेलर से ज्यादा एक अलग वजह से चर्चा में आ गया। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Veteran actor Nana Patekar) ट्रेलर रिलीज से पहले ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, नाना पाटेकर तय समय पर दोपहर करीब 12 बजे ट्रेलर लॉन्च स्थल पर पहुंच गए थे। हालांकि फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लगभग डेढ़ घंटे की देरी से, दोपहर करीब 1:30 बजे मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शाहिद और तृप्ति पास के एक सिनेमाघर में फिल्म के पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल थे, जिसके चलते ट्रेलर लॉन्च में देरी हुई।

करीब एक घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद नाना पाटेकर ने ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही कार्यक्रम छोड़ने का फैसला कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने नाना पाटेकर का समर्थन किया और समय की पाबंदी को लेकर सवाल भी उठाए।

इवेंट के दौरान फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज (film’s director, Vishal Bhardwaj) ने मंच से इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नाना भले ही यहां मौजूद नहीं हैं, लेकिन मैं उनके बारे में जरूर बात करना चाहूंगा। मैं उन्हें 27 सालों से जानता हूं और यह पहली बार है जब हम साथ काम कर रहे हैं। हमने उन्हें करीब एक घंटे तक इंतजार करवाया, इसलिए वह चले गए। जाते समय उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, ‘आपने मुझे एक घंटे इंतजार करवाया, इसलिए मैं चला गया।’ यही वजह है कि नाना, नाना पाटेकर हैं।” हालांकि नाना पाटेकर की गैरमौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च किया गया, लेकिन इस घटना ने फिल्म के प्रमोशन से ज्यादा सुर्खियां बटोर लीं।

Goregaon : गोरेगांव–मुलुंड जोड़ मार्ग परियोजना

दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी परिसर में ‘लॉन्चिंग शाफ्ट’ का उत्खनन तेज़ी से जारी10 मार्च 2026 तक टनल बोरिंग मशीनों को शाफ्ट में उतारने की प्रक्रिया...

Explore our articles