spot_img

Mumbai : वापसी को तैयार नागिन, धमाकेदार प्रोमो रिलीज

मुंबई : (Mumbai) ‘टीवी की क्वीन’ एकता कपूर (Ekta Kapoor) का बहुप्रतीक्षित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर उन्होंने नई नागिन का खुलासा किया था और इस बार प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) शो की मुख्य नागिन की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। अब निर्माताओं ने शो का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है, जिसकी रिलीज डेट सामने आते ही सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ गई है।

‘नागिन 7’ का धमाकेदार प्रोमो वायरल

जैसे ही प्रोमो जारी हुआ, इंटरनेट पर इसका जलवा छा गया। प्रियंका के साथ इस सीजन में ईशा सिंह और करण कुंद्रा (Eisha Singh and Karan Kundra) भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फैंस ने प्रियंका के नागिन अवतार की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “प्रियंका को नागिन के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार है।” दूसरे ने कहा, “प्रियंका, आपको ढेर सारी बधाई!” वहीं एक अन्य यूजर ने ईशा की तारीफ करते हुए लिखा, “ईशा इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।”

रिलीज डेट हुई फाइनल

प्रोमो के साथ यह भी साफ हो गया है कि ‘नागिन 7’ 27 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। फ्रैंचाइज़ी के पिछले 6 सीजन हिट रहे हैं और अब दर्शक सातवें अध्याय को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार नामिक पॉल और रिभू मेहरा (Namik Paul and Ribhu Mehra) की एंट्री की भी चर्चा है।

Malda : मालदा में हथियार तस्करी का बड़ा नेटवर्क नाकाम, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

मालदा : (Malda) जिले में हथियार तस्करी के एक बड़े षड्यंत्र को मालदा जिला (Malda district) पुलिस ने नाकाम कर दिया है। सोमवार देर...

Explore our articles