Mumbai : माहिम के गेस्ट हाउस में 33 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमय मौत

0
174

मुंबई : माहिम इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार को 33 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमय मौत से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही माहिम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार आज माहिम इलाके में स्थित गेस्ट हाउस के एक कमरा खुल नहीं रहा था। शक होने पर गेस्ट हाउस के मैनेजर ने पुलिस को खबर दी और पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो बिस्तर पर शख्स का शव पड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान आग्रीपाड़ा इलाके के निवासी मोहम्मद शादाब शेख के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की छानबीन जारी है।