
मुंबई : सेंट्रल रेलवे शीतकालीन/आंगनवाड़ी महोत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई और सुरथकल के बीच विशेष ट्रेनों के 18 फेरे चलाएगी। 01453 विशेष दिनांक 3 फरवरी 2023 से 31मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.30 बजे सुरथकल पहुंचेगी। 01454 विशेष दिनांक 4फरवरी 2023 से 1अप्रैल 2023 तक प्रत्येक शनिवार को सुरथकल से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेनों का पड़ाव ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगाँव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुम्ता, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड ब्यंदूर, कुंडापुरा, उडुपी और मुल्की
ट्रेनों की संरचना एक एसी-2 टीयर, तीन एसी-3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, दो गार्ड ब्रेक वैन सहित रहेगा। ट्रेनों का आरक्षण विशेष ट्रेन 01453/01454 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 31 जनवरी 2023 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।


