spot_img
HomelatestMumbai : चेन्नइयन एफसी के खिलाफ आक्रामकता जारी रखने उतरेगी मुंबई सिटी

Mumbai : चेन्नइयन एफसी के खिलाफ आक्रामकता जारी रखने उतरेगी मुंबई सिटी

मुंबई : (Mumbai) मुंबई सिटी एफसी शनिवार शाम इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले के लिए मुंबई फुटबॉल एरिना (Mumbai Football Arena) (एमएफए) में चेन्नइयन एफसी की मेजबानी करेगी। मुंबई चेन्नइयन एफसी के खिलाफ अपने पिछले नौ आईएसएल मुकाबलों में सात जीत और दो ड्रा के साथ अपराजित रहे हैं।

मुंबई ने अपने पिछले पांच मैचों में दो जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं। मुंबई सिटी एफसी 11 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और दो हार से 17 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। चेन्नइयन एफसी 12 मैचों में चार जीत, तीन ड्रा और पांच हार से 15 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। लेकिन उसने अपने पिछले पांच मुकाबलों में तीन हारे हैं। मुंबई ने अपने पिछले तीन आईएसएल मैचों में कोई गोल नहीं खाया है।

मुंबई ने इस सीजन में सात बार पोस्ट-क्रॉसबार को निशाना बनाया है, जो दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले साल, उसने 10 बार सबसे ज्यादा पोस्ट-क्रॉसबार पर निशाने मारे थे। चेन्नइयन एफसी अपने पिछले दो अवे मैच हारी है, जिनमें कोई गोल नहीं कर पाई है। चेन्नइयन ने घर से बाहर लंबे समय तक दिसंबर 2023 और फरवरी 2024 के बीच चार मैच हारे थे।

चेन्नइयन ने इस सीजन में अपने मैचों के पहले हाफ में केवल सबसे कम चार गोल खाए हैं। हालांकि, उन्होंने दूसरे हाफ में 14 गोल खाए और यह केरला ब्लास्टर्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। मुंबई के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी चाहते हैं कि उनकी टीम चेन्नइयन एफसी के खिलाफ आगामी मुकाबले में सुधार करे।

उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अच्छी तरह से बचाव करें, तेज गति से हमले करें और अधिक मौके बनाकर गोल दागें। इन क्षेत्रों पर हम अभी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” चेन्नइयन एफसी के सहायक कोच नोएल विल्सन ने कहा कि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पिछले सीजन के दूसरे हाफ के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

उन्होंने कहा, “हम हमेशा प्लेऑफ में पहुंचना चाहते हैं। हमने पिछले सीजन के दूसरे हाफ में बहुत सारे मैच जीतकर ऐसा ही किया था और इस बार भी ऐसा करना हमारा लक्ष्य होगा।”

बता दें कि आईएसएल में ये दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से मुंबई सिटी एफसी ने 11 मैच जीते हैं जबकि चेन्नइयन एफसी छह बार जीती है। चार मुकाबले ड्रा रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर