Mumbai : ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज

0
62

मुंबई : (Mumbai) बाॅलीवुड के कॉमेडी प्रेमियों के लिए एक बार फिर जबरदस्त मनोरंजन का डोज लेकर आ रही है ‘मस्ती’ फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त ‘मस्ती 4 (‘Masti 4,” the fourth installment of the “Masti” franchise)। अभिनेता रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी (actors Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, and Aftab Shivdasani) की यह लोकप्रिय तिकड़ी एक बार फिर साथ लौट आई है और इस बार हंसी-मज़ाक के साथ एडल्ट कॉमेडी का तड़का और ज्यादा जोरदार होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि दर्शकों को ‘मस्ती’ के पुराने रंग में ढेर सारी मस्ती, नटखटपना और डबल मीनिंग ह्यूमर का कॉम्बो मिलने वाला है।

फिल्म की कहानी और ट्रेलर की झलक

‘मस्ती 4’ की कहानी इस बार लव वीजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें तीनों दोस्तों की जिंदगी में फिर से एक नया हंगामा और गलतफहमियों का सिलसिला शुरू होता है। लगभग 3 मिनट 4 सेकंड लंबे ट्रेलर में रितेश, विवेक और आफताब अपनी बेहतरीन टाइमिंग और शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। ट्रेलर में खूब सारे एडल्ट पंच, फंकी सिचुएशंस और मस्ती ब्रांड की ट्रेडमार्क कॉमिक एनर्जी दिखाई देती है।

इस बार फिल्म में सरप्राइज़ एलिमेंट के रूप में अरशद वारसी और तुषार कपूर का कैमियो (the film with cameos from Arshad Warsi and Tusshar Kapoor) भी जोड़ा गया है, जो एक तरह से पुराने दर्शकों के लिए गिफ्ट साबित होगा। दोनों कलाकार अपनी चुटीली कॉमिक स्टाइल और एक्सप्रेशन से माहौल को और मजेदार बना देते हैं।

रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस टक्कर

‘मस्ती 4’ इसी महीने 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने (release in theaters this month, on November 21, 2025) जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर दो और चर्चित फिल्मों से होगी, फरहान अख्तर की एक्शन ड्रामा ‘120 बहादुर’ और विजय वर्मा की इमोशनल थ्रिलर ‘गुस्ताख दिल’ (“120 Bahadur” and Vijay Varma’s emotional thriller “Gustakh Dil) से। तीनों फिल्मों की रिलीज एक ही दिन होने से सिनेमाघरों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।