spot_img
HomelatestMumbai : गोरेगांव फिल्म सिटी के पास लगी भीषण आग

Mumbai : गोरेगांव फिल्म सिटी के पास लगी भीषण आग

मुंबई : (Mumbai) गोरेगांव पूर्व के फिल्म सिटी रोड पर स्थित वाघेश्वरी मंदिर के पास झोपड़पट्टी में रविवार शाम को आग लग गई। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को लगभग 7 बजे आग लगी। आग ने कुछ दुकानों और झोपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ियां, स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस, मनपा और अदानी कंपनी के बिजली कर्मी पहुंचे. राहत व बचाव कार्य देर शाम तक जारी रहा। इससे पहले 20 फरवरी को फिल्म सिटी के प्रवेशद्वार पर बनी झुग्गियों में आग लगी थी। उस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ था। लेकिन फिल्म सिटी की सुरक्षा पर सवाल उठे थे। वहां से अतिक्रमण हटाने की मांग उठी थी। फिल्म सिटी प्रबंधन ने अपनी जमीन का सर्वे करा, उसकी घेराबंदी करने का निर्णय लिया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर