
मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों से पहले मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे-पाटील ने दोनों गठबंधनों से किनारा कर लिया है। उन्होंने साफ किया है कि वे महायुति (BJP-Shiv Sena Shinde faction) और महाविकास आघाडी (Shiv Sena-Congress) किसी भी गठबंधन को इस चुनाव में समर्थन नहीं देंगे।
कुछ दिनों पहले जरांगे पाटिल (Jarange-Patil) के नाम से जारी पर्चों के कारण अफवाहें फैल रही थीं कि उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों को समर्थन दिया है। इस बारे में जरांगे ने स्पष्ट किया है कि उनकामहायुति या महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi), किसी को भी महानगरपालिका चुनाव में समर्थन नहीं है। अगर कोई मेरे पुराने वीडियो को कोई वायरल कर रहा है तो वह गलत है।उनके नाम से प्रसारित किए जा रहे किसी भी पर्चे पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।यदि स्थानीय स्तर पर किसी ने किसी उम्मीदवार का समर्थन किया है, तो वह उसका व्यक्तिगत मामला है। इससे उनका या उनकी मुख्य आंदोलनकारी संस्था का कोई लेना-देना नहीं है।
जरांगे ने किसी राजनीतिक दल को औपचारिक समर्थन देने से भले ही इनकार किया है, लेकिन उन्होंने मराठा समुदाय से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी से मेरी अपील है कि चुनाव में हम किसी का समर्थन नहीं कर रहे. लेकिन मराठा समाज और मराठा आरक्षण (Maratha community and Maratha reservation) का विरोध करने वाले जो भी लोग चुनाव में खड़े हैं, उन्हें मराठा समाज समर्थन न करे।


