spot_img
Homecrime newsMumbai : डोंबिवली केमिकल फैक्टरी विस्फोट मामले में मलय मेहता 29 मई...

Mumbai : डोंबिवली केमिकल फैक्टरी विस्फोट मामले में मलय मेहता 29 मई तक पुलिस हिरासत में

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित अमुदान केमिकल फैक्टरी में विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित मलय प्रदीप मेहता (38) को शनिवार को यहां की एक अदालत ने 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस मामले में गिरफ्तार मलय की मां मालती प्रदीप मेहता (70) को कोर्ट ने रिहा कर दिया है।

कोर्ट ने इस मामले में मालती प्रदीप मेहता को प्रथम दृष्टया संलिप्त नहीं पाया है। कोर्ट ने कहा कि मालती प्रदीप मेहता से पुलिस अपनी आवश्यकता के अनुसार उनके घर पर ही पूछताछ कर सकती है। इस मामले में मानपाड़ा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया था और आज इनको कोर्ट में पेश किया गया।

उधर, घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में आज सर्च ऑपरेशन के दौरान दो लोगों का शव बरामद किया। इस तरह इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस हादसे में 64 घायलों का इलाज डोंबिवली के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि डोंबिवली फेज-2 स्थित केमिकल फैक्टरी में गुरुवार की दोपहर एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए और इसके बाद कंपनी में आग लग गई थी। आग ने चार अन्य कंपनियों को भी अपनी जद में ले लिया। इस घटना की शिकायत मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है लेकिन मामले की छानबीन के लिए शनिवार को विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विशेष टास्क फोर्स में ठाणे क्राइम ब्रांच और ठाणे रंगदारी विरोधी टीम के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर