मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन (Bollywood actor Ayushmann Khurrana) दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ को लेकर (his upcoming film ‘Thama’) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर ड्रामा है, जिसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। दर्शकों की जिज्ञासा इस वजह से भी ज्यादा है क्योंकि इसमें पहली बार आयुष्मान खुराना और साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की (Ayushmann Khurrana and popular South Indian actress Rashmika Mandanna will be seen together on screen) जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। यह नया पेयरिंग दर्शकों को ताजगी का एहसास कराएगा और दोनों की केमिस्ट्री को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है।
हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने ‘थामा’ का नया पोस्टर शेयर किया, जिसने प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। पोस्टर में आयुष्मान और रश्मिका दोनों एक रहस्यमयी लेकिन आकर्षक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी गई है। निर्माताओं ने जानकारी दी है कि ‘थामा’ का ट्रेलर 26 सितंबर को शाम 5 बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट की खास बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Bollywood actress Shraddha Kapoor) द्वारा लॉन्च किया जाएगा। श्रद्धा कपूर की मौजूदगी इस कार्यक्रम को और खास बना देगी, क्योंकि दर्शकों को उनकी फिल्म ‘स्त्री’ की याद भी ताजा हो जाएगी, जो इसी शैली यानी हॉरर कॉमेडी में एक बड़ी हिट रही थी।
ट्रेलर लॉन्च से पहले शेयर किए गए पोस्टर में लिखा गया है, “स्त्री आएगी और थामामाके वाली न्यूज लाएगी। ‘थामा’ के ट्रेलर की गिनती शुरू, सिर्फ एक दिन है बाकी।” इस कैप्शन ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति रोमांच और उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। आयुष्मान और रश्मिका के अलावा इस फिल्म में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जो अपने शानदार अभिनय से कहानी को और रोचक बनाएंगे। इतने दमदार कलाकारों की मौजूदगी से फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रोमांस, कॉमेडी, हॉरर और सस्पेंस का अनोखा मिश्रण पेश करने वाली यह फिल्म त्योहार के मौसम में दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज देने का वादा करती है।


