Mumbai : पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा महाराष्ट्र का डोंबिवली

0
53

शोकाकुल माहौल में हमले में मारे गए तीन लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया
मुंबई : (Mumbai)
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को सुबह से ही आम नागरिकों ने स्वत: स्फूर्त डोंबिवली बंद रखा है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए तीन लोगों के शवों का अंतिम संस्कार बुधवार को देर रात शोकाकुल माहौल में किया गया। इससे पूरा डोंबिवली शोक संतप्त है और लोग इस मामले का तीव्र विरोध कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में डोंबिवली के संजय लेले, हेमंत जोशी और अतुल मोने की मौत हो गई थी। इन तीनों के शव बुधवार को कश्मीर से डोंबिबली लाये गए। इसके बाद बुधवार को ही देर रात इन तीनों शवों का अंतिम संस्कार डोंबिवली के शिव मंदिर श्मशान घाट में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांसद श्रीकांत शिंदे, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक रवींद्र चव्हाण, विधायक राजेश मोरे और हजारों डोंबिवली निवासी उपस्थित थे। तीनों की मौत की खबर सुनते ही डोंबिवली के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई।

कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आम लोगों ने आज डोंबिवली बंद का आह्वान किया। आज सुबह से सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं और कंपनी कारखाने भी बंद रखे गए हैं। आतंकी हमले में मारे गए हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने को श्रद्धांजलि देने के लिए डोंबिवली शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इस बंद को सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है, इसलिए कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। हालांकि, आम लोगों की अति आवश्यक जरूरतों को समझते हुए आज सुबह रिक्शा और बसें चल रही हैं, लेकिन होटल और दुकानें बंद हैं।