मुंबई : भारतीय प्रद्यौगिकी संस्थान, मुंबई में आयोजित रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी प्रगति-2023 सम्मेलन में महाप्रित (महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड) और समीर (सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च) के सा रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी प्रौद्योगिकी पर आधारित कैंसर के इलाज के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।
इस एमओयू के समय महाप्रित के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बिपिन श्रीमाली एवं समीर संस्था की सुनीता वर्मा एवं महाप्रित कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रित के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बिपिन श्रीमाली ने कहा, ‘भारत की जनसंख्या को देखते हुए रेडियोथेरेपी और रेडियोलॉजी तकनीक से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के इलाज में काफी मदद मिलेगी। यह तकनीक आम जनता को कम लागत पर उपलब्ध कराने में मदद करेगी और साथ ही महाराष्ट्र में इस तकनीक पर आधारित बड़ी संख्या में सुविधाओं के निर्माण से उद्योग सृजन को बढ़ावा मिलेगा और इस तरह राज्य में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे।”
इस अवसर पर बोलते हुए सुनीता वर्मा ने कहा, ”इस समझौते से समीर (समीर) संगठन के माध्यम से रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी अनुसंधान और कैंसर के इलाज के लिए प्रौद्योगिकी में मदद मिलेगी। इस तकनीक का इस्तेमाल महाराष्ट्र में महाप्रित द्वारा किया जाएगा। यह शोध महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करेगा और इस प्रकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।”