spot_img
Homecrime newsMumbai : ''बॉम्बे रेयॉन'' कंपनी से 1 करोड़ 76 लाख रुपये की...

Mumbai : ”बॉम्बे रेयॉन” कंपनी से 1 करोड़ 76 लाख रुपये की मशीनरी चोरी,आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : पालघर जिले की स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच ने बोईसर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि,27 अक्टूबर 2023 को बोईसर पुलिस स्टेशन में कृष्णकुमार नरसिंहलाल अग्रवाल (69) ने शिकायत दर्ज करवाई कि तारापुर-बोईसर एमआईडीसी प्लॉट नं. 95 बोईसर में बॉम्बे रेयॉन कंपनी में 7 जून 2022 से 28 अप्रैल 2023 के बीच अज्ञात चोर कंपनी में घुसा और कंपनी की टेक्सटाइल मशीन के 499 इलेक्ट्रिकल बोर्ड और अन्य सामान सहित कुल 1,76,02278 रुपये माल की चोरी कर लिया। इस संबंध में बोईसर थाने में अज्ञात चोर के ऊपर धारा 380,34 के तहत केस दर्ज किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि,अपराध की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शिरसाट ने स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते को जांच करने का निर्देश दिया।तदनुसार,पीएसआई स्वप्निल सावंतदेसाई की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम को आरोपियों के संबंध में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि, आरोपी मोहम्मद हुसैन करम चौधरी टेक्सटाइल मशीनों का इलेक्ट्रिक कार्ड बेचने के लिए रौनक ढाबा,यशवंत सृष्टी,बोईसर आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया और उक्त अभियुक्त को हिरासत में लिया गया।उक्त ने अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई जिसके बाद उसने अन्य आरोपियों का खुलासा किया। जिनमे 1) मोहम्मद सिराज, 2) सुर्यमणी,3) मनिष कुमार,4) राकेश,5) बाबु प्रजापती,6) लंबु उर्फ चिंतु व 7) बॉम्बे रेऑन कंपनी के वॉचमैन भी शामिल था। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।उक्त अपराध की आगे की जांच पीएसआई अहिरराव, द्वारा की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर