Mumbai : तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर चमकी ‘मालिक’, कमाई में दिखा ज़ोरदार उछाल

0
17

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता राजकुमार राव (Actor Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को जहां समीक्षकों ने सराहा, वहीं दर्शकों ने भी राजकुमार के नए गैंगस्टर लुक को काफी पसंद किया। हालांकि फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। पहली बार इस अंदाज़ में नजर आए राजकुमार राव को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, और फिल्म की रफ्तार अब धीरे-धीरे पकड़ने लगी है। अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है।

बॉक्स ऑफिस डेटा ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ (Rajkumar Rao’s film ‘Maalik’) ने रिलीज के तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसमें उछाल आया और इसने 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी रफ्तार को बरकरार रखते हुए तीसरे दिन भी फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। इस तरह ‘मालिक’ ने तीन दिनों में कुल 14.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। अब नजरें इस पर टिकी हैं कि फिल्म वीकडेज में कितनी मजबूती के साथ टिक पाती है।

‘मालिक’ में राजकुमार राव पहली बार अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (actress Manushi Chillar) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं, और दोनों की जोड़ी को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। उनकी केमिस्ट्री फिल्म की खास बातों में से एक बन चुकी है। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला (Prosenjit Chatterjee, Huma Qureshi and Saurabh Shukla) जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जो कहानी को और भी गहराई देते हैं। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जबकि इसका निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया है। ‘मालिक’ में राजकुमार राव एक बिल्कुल नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जहां उनका एक्शन अवतार दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है।