मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेत्री कुब्रा सैत (Bollywood actress Kubra Sait), जो पहले शाहिद कपूर की देवा और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं, अब अपने फैंस को द ट्रायल के दूसरे सीज़न में नया और दिलचस्प किरदार देखने को मिलेगा। इस शो के ट्रेलर का आज लॉन्च किया गया, जिसमें वह काजोल (Kajol) के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।
कुब्रा सैत इस सीज़न में एक बार फिर सना शेख (Sana Sheikh) के किरदार में लौट रही हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरी ज़िंदगी का पहला सीज़न 2 है, और मैं इस बात से बहुत खुश हूं। अब तक जितने भी शो किए, उनमें या तो मेरा किरदार मर जाता था, या फिर मेकर्स सीज़न 2 ही नहीं बनाते थे। इसलिए मुझे हमेशा नई जॉब ढूंढनी पड़ती थी।”
सीज़न 2 की जर्नी के बारे में बात करते हुए कुब्रा ने कहा, “काजोल और जितेंद्र सेनगुप्ता (Kajol and Jitendra Sengupta) जैसे शानदार एक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। इस बार मुझे अपने अभिनय को नई ऊंचाई पर ले जाने का मौका मिला, और यह सब हमारे डायरेक्टर उमेश बिष्ट की वजह से मुमकिन हो सका।” कुब्रा ने सना शेख के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “सना एक बहुत ही सीक्रेटिव व्यक्ति है, और उसकी कहानी को जानने के लिए आपको सीज़न 2 देखना पड़ेगा। पहले सीज़न में सना, नोयोनिका की सच्ची दोस्त बनती है, लेकिन इस बार सना को अपनी सच्ची दोस्ती नोयोनिका से मिलती है।”
इस शो के अलावा, कुब्रा सैत वरुण धवन और मृणाल ठाकुर (Varun Dhawan and Mrunal Thakur) के साथ फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में भी दिखाई देंगी। द ट्रायल सीज़न 2 का प्रीमियर जल्द ही होगा, और यह सीरीज़ उन दर्शकों के लिए एक नई कहानी और नए किरदारों की जटिलता लेकर आने वाली है।