Mumbai : सेना की वर्दी में कियारा आडवाणी, ‘वॉर 2’ में दिखा दमदार अंदाज

0
42

मुंबई : (Mumbai) ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ (Hrithik Roshan’s most awaited film ‘War 2’) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस बार उनके साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी बनाई गई है, जबकि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें ऋतिक और एनटीआर के जबरदस्त एक्शन अवतार ने फैंस को हैरान कर दिया है। वहीं ट्रेलर के एक सीन में कियारा आर्मी की वर्दी में नजर आती हैं, जिससे उनके किरदार की झलक पहली बार सामने आई है।

फिल्म ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी का किरदार सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं रहेगा। जहां एक ओर वह ऋतिक रोशन के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री में नजर आएंगी, वहीं दूसरी ओर उन्हें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करने का भी मौका मिला है। कियारा इस फिल्म में काव्या लूथरा की भूमिका निभा रही हैं, जो रॉ की संयुक्त सचिव और कर्नल सुनील लूथरा की बेटी हैं। इस किरदार में आशुतोष राणा नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में (Directed by Ayan Mukherjee, ‘War 2’ will be released in theaters on August 14, 2025) रिलीज होगी।