spot_img
HomeentertainmentMumbai : कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' दिवाली पर रिलीज होगी

Mumbai : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली पर रिलीज होगी

Mumbai : कार्तिक आर्यन की आने वाली ‘भूल भूलैया-3’ को लेकर उत्साह चरम पर था। ‘भूल भुलैया-3’ को लेकर पिछले कई महीनों से तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। अब यह कंफर्म हो गया है कि ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली में रिलीज होगी। इसी के चलते अब ‘भूल भुलैया-3’ की टक्कर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से होगी।

‘भूल भूलैया-3’ के तीसरे पार्ट में मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी है। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया’ के पहले पार्ट में विद्या बालन नजर आईं थीं। फैंस काफी खुश हैं क्योंकि ये एक बार फिर तीसरे पार्ट में देखने को मिलेगा। ‘भूल भुलैया-3’ की टीम ने फिल्म का ऑफिशियल फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसमें एक दरवाजा नजर आ रहा है और उसके बाहर कसकर बंधी रस्सी और एक बड़ा सा ताला नजर आ रहा है। उस दरवाजे पर 3 नंबर लिखा हुआ देखा जा सकता है। ऐसे में ‘भूल भूलैया 3’ का ऐलान हो गया है। कैप्शन में दिवाली लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में ‘भूल भुलैया-3’ इस साल दिवाली में रिलीज होने जा रही है।

‘भूल भूलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर

अब यह कंफर्म हो गया है कि दिवाली में रिलीज होने पर अब ‘भूल भुलैया-3’ की टक्कर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से होगी। रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के जरिए एक पूरा पुलिस यूनिवर्स तैयार किया है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन इसके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर भी इस पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ दोनों फिल्में एक साथ कैसे रिलीज हो रही हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर