spot_img

Mumbai : विशाल भारद्वाज की नई थ्रिलर फ़िल्म में कार्तिक आर्यन निभाएंगे अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार

मुंबई : कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के लोकप्रिय है। कार्तिक फिलहाल ‘भूल भुलैया-3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह कबीर खान के साथ फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब कार्तिक के पास विशाल भारद्वाज की नई थ्रिलर फ़िल्म का बड़ा प्रोजेक्ट आ गया है।

विशाल भारद्वाज ने कार्तिक को उनकी आगामी क्राइम थ्रिलर बायोपिक के लिए चुना गया है। कार्तिक इस फिल्म में दाऊद के प्रतिद्वंद्वी डॉन हुसैन उस्तारा की भूमिका निभाएंगे। शुरुआत में इस फिल्म का नाम ‘सपना दीदी’ था लेकिन अब इस फिल्म का टाइटल बदल गया है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। इसके अलावा अशरफ खान यानी सपना दीदी के रोल के लिए दीपिका पादुकोण के नाम पर भी चर्चा हो रही है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles