मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री करीना कपूर (Actress Kareena Kapoor) हाल ही में फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। हमेशा की तरह इस फिल्म में भी उनके अभिनय को खूब सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। करीना के प्रशंसक काफी समय से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, करीना कपूर ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसका नाम ‘दायरा’ है ।
करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘दायरा’ में साउथ के जाने-माने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन (actor Prithviraj Sukumaran) उनका साथ देंगे। यह पहली बार है, जब करीना और पृथ्वीराज बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, जो इससे पहले ‘राज़ी’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी सराहनीय फिल्में बना चुकी हैं।
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पृथ्वीराज और मेघना के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने ‘दायरा’ को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है, जिससे साफ है कि यह फिल्म उनके लिए कितनी खास है।
‘दायरा’ फिल्म जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है, जिसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म ‘दायरा’ की स्क्रिप्ट को मेघना गुलजार ने यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ मिलकर लिखा है। ‘दायरा’ की कहानी कानून और न्याय के बीच की उस महीन रेखा को सामने लाएगी, जहां अक्सर नैतिकता और सच्चाई के मायने बदलते नज़र आते हैं। यह फिल्म न सिर्फ रोमांचक होगी, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करेगी। इस बार दर्शकों को एक खास ट्रीट मिलने वाली है, क्योंकि करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी।



