
मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) को आखिरी बार पिछले साल जनवरी में रिलीज़ हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ (‘Emergency’) में देखा गया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई, जिसके बाद कंगना ने अपना ज़्यादातर फोकस राजनीति पर कर लिया था। अब एक बार फिर वह फिल्मों की ओर लौटती नज़र आ रही हैं। अभिनेत्री ने खुद संकेत दिए हैं कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के सेट पर दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह निर्देशक मनोज तापड़िया के साथ बातचीत करती नज़र आती हैं। इस पोस्ट के ज़रिए कंगना ने बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ (Bharat Bhagya Vidhata) की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि लंबे वक्त बाद शूटिंग पर लौटकर उन्हें बेहद अच्छा महसूस हो रहा है।
हॉलीवुड डेब्यू और आने वाले प्रोजेक्ट्स
‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा साल 2024 में’ (Bharat Bhagya Vidhata’ was announced in 2024) हुई थी, हालांकि फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं। इसी बीच खबर है कि कंगना जल्द ही हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। वह हॉरर-ड्रामा फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द ईविल’ में (horror-drama film ‘Blessed Be the Evil’) नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टैलोन (Tyler Posey and Scarlett Rose Stallone) भी अहम भूमिकाओं में होंगे। इसके अलावा, कंगना के पास ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ (‘Tanu Weds Manu 3’)जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनका आधिकारिक ऐलान अभी होना बाकी है।


