Mumbai : प्राइम वीडियो के चैट शो में साथ दिखेंगी काजोल-ट्विंकल खन्ना, टीजर रिलीज

0
14

मुंबई : (Mumbai) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (OTT platform Amazon Prime Video) के नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ (‘Too Much with Kajol and Twinkle’) की राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। खास बात यह है कि इस शो की मेजबानी की जिम्मेदारी काजोल और ट्विंकल खन्ना को सौंपी गई है। अब ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें काजोल और ट्विंकल की झलक दिख रही है।

पहले एपिसोड में नजर आ सकते हैं ये सितारे

काजोल और ट्विंकल के टॉक शो (Kajol and Twinkle’s talk show) ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का प्रीमियर 25 सितंबर, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। प्राइम वीडियो ने टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘जब बुद्धि और नटखटपन मिलते हैं, तो नतीजा होता है टू मच।’ ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी, जो काजोल और ट्विंकल के साथ दिलचस्प बातचीत करेंगी। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान (Salman Khan and Aamir Khan) नजर आ सकते हैं।