spot_img

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का जलवा जारी

Mumbai : निर्देशक कोराताला शिवा की एक्शन व थ्रिलर फिल्म ‘देवरा-पार्ट 1’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक देखने के लिए उत्सुक थे। छह साल के लंबे इंतजार के बाद जूनियर एनटीआर ने एक बार फिर अपनी सोलो फिल्म से धमाल मचा दिया है। फिल्म देवरा 27 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। देवरा में सैफ अली खान विलेन का किरदार में हैं। फिल्म देवड़ा को ओपनिंग डे पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है। अब ‘देवरा’ की तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है। रिलीज से पहले फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया गया था। इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा और साथ ही सस्पेंस का मजा भी मिलेगा।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘देवरा’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 40.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वही ‘देवरा’ ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये से खाता खोलकर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थेे, दूसरे दिन ‘देवरा’ ने महज 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 161 करोड़ रुपये हो गया है। वही फिल्म ने दुनियाभर में 304 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।

देवरा की कहानी

देवरा फिल्म की कहानी की बात करें तो यह पूरी तरह से जूनियर एनटीआर पर आधारित है। इसमें एनटीआर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान के साथ समुद्र के रास्ते अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। एक दिन अचानक एनटीआर को एहसास हुआ कि वह जो कर रहा है, वह गलत है। इसके बाद वह इस अपराध की दुनिया से बाहर निकलना चाहता है, लेकिन सैफ को यह पसंद नहीं है। फिर यहीं से शुरू होती है उनके बीच लड़ाई।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles