मुंबई : (Mumbai) हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (Hollywood star Dwayne Johnson) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुमांजी 3’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। फिल्म का निर्देशन जेक कासडन (directed by Jake Kasdan) कर रहे हैं और इसे अब तक की सबसे बड़ी जुमांजी फिल्म बताया जा रहा है। पहली दो पार्ट पसंद करने वाले दर्शक नए पोस्टर को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं और फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
‘जुमांजी 3’ के आधिकारिक पोस्टर जारी होने के साथ मेकर्स ने कैप्शन दिया, “देखो कौन छूटा है जुमांजी मूवी” (Jumanji movie)। पोस्टर में केविन हार्ट, ड्वेन जॉनसन, करेन गिलन और जैक ब्लैक अपने पुराने अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फैंस ने पोस्टर पर जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “इसे जुमांजी: द फाइनल बॉस कहना चाहिए!” वहीं दूसरे ने उत्साह में कहा, “फिर से असली दुनिया में वापसी!” एक और प्रतिक्रिया थी, “ये लोग अब वास्तविक दुनिया में आ चुके हैं…” जानकारी के मुताबिक, ‘जुमांजी 3’ क्रिसमस 2026 पर रिलीज होने की तैयारी में है।



