Mumbai : कोर्ट रूम में फिर गूंजेगी जॉली की आवाज, अरशद वारसी की वापसी से फैंस उत्साहित

0
45

मुंबई : (Mumbai) बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और गहरी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अरशद वारसी (Arshad Warsi) एक बार फिर अपने मशहूर किरदार एडवोकेट जगदीश त्यागी यानी ओरिजिनल जॉली के रूप में वापसी कर रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ (‘Jolly LLB 3’) की घोषणा के बाद से ही दर्शक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब यह इंतजार खत्म हो गया है।

साल 2013 में रिलीज़ हुई जॉली एलएलबी ने भारतीय सिनेमा में कोर्ट रूम कॉमेडी को नया आयाम दिया था। मेरठ के छोटे शहर के वकील जॉली त्यागी के रूप में अरशद वारसी ने अपनी सादगी, चतुराई और हास्य से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। इस बार कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि अरशद वारसी का मुकाबला होगा अक्षय कुमार के जॉली मिश्रा से और इस जॉली-टकराव के बीच फंसेंगे हमेशा परेशान रहने वाले जज त्रिपाठी, जिनकी भूमिका एक बार फिर शानदार कलाकार सौरभ शुक्ला (brilliant actor Saurabh Shukla) निभाने जा रहे हैं।

फिल्म में ह्यूमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव (Huma Qureshi, Amrita Rao and Gajraj Rao) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह दमदार स्टारकास्ट फिल्म को और भी मज़ेदार और ज़बरदस्त बनाने का वादा करती है। निर्देशक सुभाष कपूर और निर्माता आलोक जैन व अजीत अंधारे (Directed by Subhash Kapoor and produced by Alok Jain and Ajit Andhare) की इस फिल्म में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा, धारदार कॉमेडी और पैनी सामाजिक टिप्पणी का तड़का होगा। 19 सितंबर को, जब देशभर के सिनेमाघरों में शुरू होगी अब तक की सबसे धमाकेदार जॉली लड़ाई।