मुंबई : शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख मुम्ब्रा से विधायक जीतेन्द्र आव्हाड के किये आरोप जिसमें नरेश म्हस्के, राज्य में शिंदे सरकार बनने से पूर्व कांग्रेस में जानेवाले थे | आज ठाणे से शिंदे शिवसेना के अधिकृत उम्मीदवार नरेश म्हस्के ने एनसीपी नेता आव्हाड के बयान का जबाव देते हुए कहा कि लगता है कि आव्हाड साहब का मुम्ब्रा में जनाधार खिसकता जा रहा है | इसलिए वह इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं |
उन्होंने आगे कहा कि बताया जाता है कि जीतेन्द्र आव्हाड ने शरद पवार से कहा था कि नरेश म्हस्के शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले है |
म्हस्के ने आगे कहा कि यह भी खबर फैलाई गई कि इसके बाद फिर स्वयं शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को फ़ोन किया कि नरेश म्हस्के शिवसेना को छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले हैं ,इसका मतलब यह था कि मैं , म्हस्के उनके लिए इतना महत्वपूर्ण था | म्हस्के का कहना है कि आव्हाड की बातों में क्या कोई सच्चाई नजर आती है |
म्हस्के का आरोप है कि इसका तात्पर्य यह है कि अव्हाड स्वयं अपनी पार्टी का भरोसा तोड़ रहे थे | म्हस्के का कहना है कि जब उद्धव ठाकरे की सरकार थी ,तब मेरे कांग्रेस में जाने की निराधार खबरे आव्हाड ने पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार तक पहुंचाई थी | यदि आव्हाड साहब की माने तो उनके अनुसार इसके बाद शरद पवार साहब ने भी माननीय उद्धव ठाकरे से कहा कि नरेश म्हस्के अत्यंत काम का नेता है उसे कांग्रेस मै जाने से रोका जाये | म्हस्के ने पत्रकारों से कहा कि उस समय राज्य में कांग्रेस ,एनसीपी और शिवसेना की सरकार चल रही थी | इसका अर्थ क्या यह है कि ये दिग्गज नेता राज्य में अघाड़ी सरकार से फरेब कर रहे थे |
नरेश म्हस्के ने आरोप लगाया कि ठाणे लोकसभा सीट से अधिकृत शिवसेना के उम्मीदवार के रुप में उनकी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद स्वयं जीतेन्द्र आव्हाड के उनके विधान सभा क्षेत्र में पैरो तले की जमीन खिसकती जा रही है | ठाणे से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद हजारों कार्यकर्त्ता प्रचार में जुट गए हैं | इसलिए इस तरह की निराधार बातें फैलाई जा रही हैं |