spot_img

Mumbai : रहस्य की दुनिया में ले जाएगी जावेद जाफरी की ‘मायासभा’, टीजर रिलीज

Mumbai: Javed Jaffrey's 'Mayasabha' will take you into a world of mystery, teaser released

मुंबई : (Mumbai) फिल्म ‘तुम्बाड’ से अपनी अलग पहचान बनाने वाले निर्देशक अनिल बर्वे (Director Anil Barve, who made a distinct mark with his film ‘Tumbbad’) एक बार फिर रहस्य और डर की दुनिया में दर्शकों को ले जाने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘मायासभा’ (His next film, ‘Mayasabha’) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पिछले साल नवंबर में रिलीज हुए इसके पोस्टर में जावेद जाफरी के रहस्यमयी अवतार ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी। अब साल 2026 की शुरुआत में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, साथ ही इसकी नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

टीजर में दिखी रहस्य और तिलिस्म से भरी दुनिया

‘मायासभा’ के टीजर की शुरुआत जावेद जाफरी की गंभीर और रहस्यमयी आवाज से होती है। वह कबीरदास का दोहा पढ़ते सुनाई देते हैं, “माटी कहे कुम्हार से तू क्या रौंदेगी मोहे, एक दिन ऐसा आएगा कि मैं रौंदूंगी तोए।” इसके बाद टीजर में कई डरावने और रहस्य से भरे दृश्य दिखाई देते हैं, जो फिल्म के अंधेरे और तिलिस्मी माहौल की झलक देते हैं। जावेद जाफरी का अवतार बेहद गंभीर, गहन और डर पैदा करने वाला (Javed Jaffrey’s avatar appears very serious, intense, and fear-inducing) नजर आता है।

1980 के दशक की पृष्ठभूमि में रची गई है कहानी

फिल्म ‘मायासभा’ की कहानी 1980 के दशक (film ‘Mayasabha’ is set in the 1980s) के दौर में सेट की गई है। इसके जरिए मेकर्स जादू-टोना, तंत्र-मंत्र और एक रहस्यमयी दुनिया को बड़े पर्दे पर उतारने वाले हैं। पहले फिल्म की रिलीज तारीख 16 जनवरी, 2026 तय की गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाते हुए 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया गया है। टीजर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles