spot_img

Mumbai : शाहिद-करीना को फिर साथ देखकर खुश हुए ‘जब वी मेट’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली

मुंबई : (Mumbai) कुछ दिन पहले जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 समारोह के लिए सभी कलाकार एक साथ आये, लेकिन शाहिद कपूर और करीना कपूर (Shahid Kapoor and Kareena Kapoor) ने सबका ध्यान खींचा। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, हाथ पकड़े और दिल खोलकर बातें कीं। ब्रेकअप के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शाहिद-करीना को इतने सहज मूड में देखकर प्रशंसक खुश हुए। ऐसे ही निर्देशक की इन दोनों से मुलाकात हुई। इस पर इम्तियाज अली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

शाहिद-करीना की मुलाकात पर इम्तियाज ने कहा’जब वी मेट’ के निर्देशक ने कहा, शाहिद और करीना की प्रेम कहानी 2007 की फिल्म ‘जब वी मेट’ (film ‘Jab We Met’) में साथ काम के दौरान लोकप्रिय हो गई थी। इस बारे में पूछे जाने पर इम्तियाज ने कहा, “शाहिद और करीना को साथ देखकर अच्छा लगा, लेकिन मेरी ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनाने की कोई इच्छा नहीं है।”

“मैं ‘जब वी मेट’ को यहीं छोड़ना चाहता हूं। मैं इस पर दोबारा काम करके मूल फिल्म का मजा खराब नहीं करना चाहता। अभी शाहिद-करीना के साथ कोई नई फिल्म बनाने की मेरी कोई योजना नहीं है। लेकिन पहले उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा था।” इम्तियाज अली ने इन शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुल मिलाकर इससे यह पुष्टि हो जाती है कि ‘जब वी मेट 2’ कभी नहीं बनेगी।

New Delhi : एयर इंडिया का पहला लाइन फिट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचेगा

नई दिल्‍ली : (New Delhi) टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Tata Group-led Air India) को लंबा इंतजार करने के बाद ‘लाइन फिट’...

Explore our articles