मुंबई : पुणे में शनिवार को भंडारकर इंस्टीट्यूट में मराठी लेखक नामदेव जाधव के चेहरे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरद पवार गुट) के कार्यकर्ताओं स्याही पोत दी। इस घटना की शिकायत पुणे के डेक्कन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। मामले की गहन छानबीन डेक्कन पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज लेखक नामदेव जाधव पुणे में भंडारकर इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम के लिए आए थे। कार्यक्रम सिंगापुर में मनाई जाने वाली शिव जयंती की थीम पर आधारित था। हालांकि डेक्कन पुलिस ने नामदेव जाधव के कार्यक्रम को इजाजत देने से इनकार कर दिया था। इसका कारण नामदेव जाधव ने इससे पहले शरद पवार के विरोध में बयान जारी किया था। जिससे पुलिस को पता था कि जाधव के कार्यक्रम में आने से शरद पवार समर्थक गड़बड़ी कर सकते हैं। इसके मद्देनजर पुलिस ने कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी। लेकिन पुलिस की अनुमति न मिलने पर भंडारकर इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम किया जाने वाला था। इसलिए जैसे ही नामदेव जाधव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे , वहां पहले से ही उपस्थित शरद पवार समर्थकों ने जाधव पर स्याही फेंक दी और मौके से भाग गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और स्याही फेंकने वाले कार्यकर्ताओं की तलाश कर रही है।