Mumbai : भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का बहिष्कार किया जाएगा : उद्धव ठाकरे

0
14

मुंबई : (Mumbai) शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena UBT President Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी की ओर से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को उनकी पार्टी की ओर राज्यव्यापी हमारा सिंदूर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने आज बांद्रा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत में पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं। इसके बाद भी केंद्र सरकार भारत-पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर मूकदर्शक बनी हुई है। इस मामले में केंद्र सरकार को भूमिका साफ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, फिर खून और क्रिकेट एक साथ कैसे हो सकता है?

उन्होंने कहा कि रविवार को उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ता हमारा सिंदूर आंदोलन (Hamara Sindoor movement) के तहत सिंदूर जमा कर प्रधानमंत्री को भेजेंगी।