Mumbai : मुंबई समेत 10 शहरों में रामी ग्रुप ऑफ होटल्स के 38 ठिकानों पर आयकर का छापा

0
49

मुंबई : (Mumbai) आयकर विभाग (Income Tax Department) (IT) की टीम मंगलवार सुबह से मुंबई समेत देशभर के 10 शहरों में रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स से जुड़े 38 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने इस कार्रवाई की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि आईटी की टीम रामी ग्रुप आफ होटल्स (Rami Group of Hotels) के सांताक्रुज स्थित मुख्यालय और दादर पूर्व स्थित होटल के साथ ग्रुप के मालिक के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई कर चोरी के सिलसिले में की जा रही है। मुंबई सहित देशभर के 10 शहरों के कुल 38 ठिकानों पर यह कार्रवाई शुरू हुई है। इसके अलावा वरदराज मंजप्पा शेट्टी (Varadaraj Manjappa Shetty) से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।