spot_img
HomeentertainmentMumbai : आईफा अवार्ड्स 2025: 'पंचायत' का जलवा, 'अमर सिंह चमकीला' बनी...

Mumbai : आईफा अवार्ड्स 2025: ‘पंचायत’ का जलवा, ‘अमर सिंह चमकीला’ बनी बेस्ट फिल्म

मुंबई : (Mumbai) इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy) (आईफा) 2025 का भव्य आयोजन इस साल जयपुर, राजस्थान में हो रहा है, जहां बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां जुटीं। हाल ही में आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की घोषणा की गई। इस साल वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीता, वहीं फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के निर्देशक इम्तियाज अली ने भी इस समारोह में खास पहचान बनाई।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का खिताबआईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में कृति सैनन को उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का खिताब विक्रांत मैसी ने ‘सेक्टर 36’ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जीता। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए इम्तियाज अली को दिया गया। सहायक भूमिकाओं में अनुप्रिया गोयनका ने बर्लिन और दीपक डोबरियाल ने ‘सेक्टर 36’ के लिए अवॉर्ड अपने नाम किया।

‘पंचायत 3′ (Panchayat 3’) का जलवाआईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में ‘पंचायत 3’ का दबदबा देखने को मिला। इस वेब सीरीज ने सबसे अधिक और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। ‘पंचायत 3’ को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला, जबकि इसके निर्देशक दीपक कुमार ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीता। इसके साथ ही, जितेंद्र कुमार ने ‘पंचायत 3’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार अपने नाम किया, वहीं फैजल मलिक ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड जीतकर सभी का ध्यान खींचा।

अन्य श्रेणियों में विजेताआईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में कई अन्य श्रेणियों में भी विजेताओं की घोषणा की गई।

सर्वश्रेष्ठ लीड एक्ट्रेस (वेब सीरीज) – श्रेया चौधरी (बैंडिट बैंडिट्स सीजन 2)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (वेब सीरीज) – संजीदा शेख (हीरामंडी)

सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्टोरी (वेब सीरीज) – कोटा फैक्ट्री सीजन 3

सर्वश्रेष्ठ रियलिटी या नॉन-स्क्रिप्टेड शो – फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स

सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यू-फिल्म – यो यो हनी सिंह: फेमस

सर्वश्रेष्ठ टाइटल ट्रैक – अनुराग सैकिया (मिसमैच्ड सीजन 3 – ‘इश्क है’)

IIFA 2025: 9 मार्च को क्या होगा खास?आईफा अवॉर्ड्स 2025 में 9 मार्च को प्रतिष्ठित फिल्म शोले की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक खास समारोह आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में शोले की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। आईफा अवॉर्ड्स 2025 में कार्तिक आर्यन इस साल मेजबानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और करीना कपूर अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से मंच पर चार चांद लगाएंगे। इस खास मौके पर करीना कपूर अपने दादा और महान फिल्म निर्माता-निर्देशक राज कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। यह परफॉर्मेंस न सिर्फ उनके परिवार बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास के लिए भी एक यादगार लम्हा होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर