मुंबई : (Mumbai) देश की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (ICICI Prudential Asset Management Limited) (आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल) को पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Securities and Exchange Board of India) (आईपीओ) के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 08 जुलाई 2025 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) (red herring prospectus) दाखिल किया था।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उसके आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के साथ अंतिम मंजूरी पर मुहर लग गई है। यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा। बोनस इश्यू होने के बाद प्रमोटर अधिकतम 4.94 करोड़ इक्विटी शेयर (01 रुपये फेस वैल्यू प्रत्येक) बेच सकेगा।
कंपनी का म्यूचुअल फंड का तिमाही औसत एयूएम 8.79 लाख करोड़ (company’s mutual fund has a quarterly average AUM of Rs. 8.79) रुपये है, जो बाजार में सबसे अधिक है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड जल्द ही आईपीओ की तारीखों की घोषणा कर सकती है। यह चालू वित्त वर्ष 2025-26 का सबसे बड़ा एएमसी आईपीओ हो सकता है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस की तारीख तक कंपनी का जारी, सब्सक्राइब और पेड-अ शेयर कैपिटल एक रुपये के 17,652,090 शेयर हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, गोल्डमैन सैश (इंडिया), अवेंडस कैपिटल, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी बैंक, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट आईसीआईसीआई बैंक और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स के बीच 1998 (ICICI Prudential Asset Management is a joint venture between ICICI Bank and UK’s Prudential Corporation Holdings, established in 1998) से चल रहा एक संयुक्त उद्यम है। क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च 2025 तक कंपनी का म्यूचुअल फंड क्वार्टरली एवरेज एयूएम (क्यूएएयूएम) 8.79 लाख करोड़ रुपये था, जिसके आधार पर उसकी बाजार हिस्सेदारी 13.3 फीसदी है, जो देश में सर्वाधिक है।



