Mumbai : हुमा कुरैशी फिर दर्शकों के सामने लौटी, ‘महारानी-4’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

0
20

मुंबई : (Mumbai) लंबा इंतजार आखिर खत्म हुआ और 29 अक्टूबर को रिलीज हुए ‘महारानी 4’ के ट्रेलर (trailer for “Maharani 4) ने फिर साबित कर दिया कि रानी भारती की राजनीति अब सिर्फ बिहार की सीमाओं तक सिमटी नहीं रहेगी। हुमा कुरैशी एक बार फिर दर्शकों के सामने लौटी हैं, मगर इस बार उनका लक्ष्य ज्यादा बड़ा, दांव ज्यादा खतरनाक और जंग बेहद निजी। पिछली तीनों किस्तों की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इस सीरीज को देखने के लिए मिनट गिन रहे हैं। कांगड़ा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी और सुभाष कपूर (directed by Subhash Kapoor) के निर्देशन में तैयार यह सियासी गाथा एक नई ऊंचाई छूने को तैयार है।

नए सीजन के ट्रेलर में रानी भारती की आंखों में सत्ता की आग और दिल में बदले की धड़कन साफ महसूस होती है।भ्रष्टाचार, साजिशें, दलगत हित और पुरानी दुश्मनी मिलकर सत्ता की अंधेरी शतरंज बिछाती नजर आती है। दर्शक अब सिर्फ बिहार की राजनीति के उतार-चढ़ाव तक सीमित नहीं रहेंगे, क्योंकि इस बार कहानी दिल्ली की गलियों और संसद के गलियारों में ताकत की असली परीक्षा लेगी निर्माताओं ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “इस बार लड़ाई ज्यादा बड़ी, ज्यादा साहसी और बेहद निजी।” यही वाक्य चौथे सीजन की धमाकेदार टोन सेट कर देता है। रानी अब सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जमने नहीं आईं, वह तो प्रधानमंत्री की गद्दी को भी हिलाने का दम रखती हैं।

हुमा कुरैशी के अलावा, इस सीजन में अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुसरुति और प्रमोद पाठक (Huma Qureshi, this season also features powerful actors like Amit Sial, Vineet Kumar, Shardul Bhardwaj, Kani Kusruti, and Pramod Pathak) जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में वापस नजर आएंगे। किरदारों की यह फौज राजनीतिक कहानी को और भी रोचक और तीखा बनाती है। ‘महारानी 4’ 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी। राजनीति शक्ति और बदले के इस नए दौर में, सवाल सिर्फ इतना है कि रानी भारत की महारानी बनेगी या सत्ता की साजिशें एक बार फिर उसे कुचलने की कोशिश करेंगी।