spot_img
HomelatestMumbai : सेटिस पुल से प्रभावित बीएसयूपी में 26 लोगों के लिए...

Mumbai : सेटिस पुल से प्रभावित बीएसयूपी में 26 लोगों के लिए घर

मुंबई : ठाणे पूर्व में कोपरी सैटिस परियोजना में प्रभावित परिवार पिछले कई वर्षों से अपने उचित आवास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ठाणे के विधायक संजय केलकर ने आज कहा कि , ठाणे. नगर निगम स्तर पर इस मामले में तत्काल अनुवर्ती कार्रवाई के बाद इन परिवारों को बीएसयूपी योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.है। उन्होंने कहा कि सेटीस योजना से विस्थापित परिवारों को पुनः निर्वासित किए जाने का आज पत्र पाकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आये।

उल्लेखनीय है कि ठाणे के विधायक संजय केलकर ने आज शासकीय विश्राम गृह में आयोजित संयुक्त बैठक में लाभार्थी परिवारों को स्वयं पत्र दिये। इस अवसर पर भू-संपदा विभाग के उपायुक्त मनीष जोशी उपस्थित थे।ठाणे के विधायक संजय केलकर ने आज बताया कि 20 दिन पहले इन परिवारों ने मुलाकात कर अपना दुख जताया था।. उन्हें इस बात का अफसोस है कि कोपरी में सैटिस परियोजना से प्रभावित होने के बाद कई वर्षों की अनुवर्ती कार्रवाई के बाद उन्हें घरों से वंचित होना पड़ा है। इस बैठक के बाद नगर निगम स्तर पर इन परिवारों को मकान उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाये गये. इन लाभार्थियों को बीएसयूपी योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर आयुक्त की मंजूरी ली गई। इन लाभार्थियों को आज शासकीय विश्राम गृह में पत्र दिये गए ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर