spot_img
HomelatestMumbai: जलगांव में बेमौसम बारिश से गिरा मकान, पति-पत्नी समेत चार की...

Mumbai: जलगांव में बेमौसम बारिश से गिरा मकान, पति-पत्नी समेत चार की मौत

मुंबई:(Mumbai) जलगांव जिले (Jalgaon district) के यावल तहसील में स्थित थोरपाणी गांव में बीती रात एक घर गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। आठ साल का बच्चे को मलबे से जीवित निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार जलगांव के यावल तहसील में रविवार शाम से ही तूफानी बारिश हो रही थी। इसी वजह से थोरपाणी गांव के निवासी नानसिंह गुला पावरा का परिवार दरवाजा बंद करके घर में ही था। रविवार को देर रात अचानक उनका घर गिर गया और सभी लोग मलबे में दब गए। सोमवार को तड़के तहसीलदार की टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटवाने का काम शुरू किया।

मलबे से तहसीलदार की टीम ने नान सिंह गुला पावरा (28 वर्ष) और उनकी पत्नी सोनूबाई नान सिंह पावरा (22 वर्ष) के साथ उनके तीन वर्षीय बेटे रतिलाल और उनकी दो वर्षीय बेटी बालीबाई का शव बरामद किया। कुछ देर बाद तहसीलदार की टीम ने शाांतिलाल नानसिंह पावरा (उम्र 8 वर्ष) को जीवित अवस्था में मलबे से निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर