मुंबई : ठाणे जिले में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश होने के कारण कल्याण स्टेशन और आस पास के रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। इससे मध्य रेलवे की सेवा बाधित हो गई है। भारी बारिश के चलते कल्याण, डोंबिवली सहित ठाणे के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इसकी वजह से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है।
जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली में आज सुबह से बारिश हो रही है। दोपहर में बारिश ने विराम ले लिया था लेकिन दोपहर बाद फिर से तुफानी बारिश शुरू हो गई। इससे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर रोड इलाके में पानी जमा हो गया है। साथ ही शहर के अन्य निचले इलाकों में भी जलभराव हो गया है। बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर आ जाने से पटरियां लबालब हो गई है। पटरी न दिखने से मध्य रेलवे लोकल सेवा बाधित हो गई है।
इसी तरह ठाणे में भी दोपहर से बारिश बढ़ गई है। इससे ठाणे के घोड़बंदर रोड पर मानपाड़ा, आनंद नगर, ओवला में बारिश का पानी जमा हो गया है। ठाणे में पिछले आठ घंटों में 88 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक घंटे में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शहर के पाचपाखारी इलाके में एक सोसायटी की सुरक्षा दीवार गिर गई। सौभाग्य से, इस घटना में किसी को चोट या हानि नहीं हुई। मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पुणे, सतारा के घाट क्षेत्र, कोल्हापुर के कुछ हिस्सों, हिंगोली, यवतमाल, परभणी और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए राज्य सरकार की ओर से सभी नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।