spot_img

Mumbai : ‘हैप्पी पटेल’ ने पहले दिन ‘राहु केतु’ को पछाड़ा

Mumbai: 'Happy Patel' Outpaces 'Rahu Ketu' on Opening Day

मुंबई : (Mumbai) बॉक्स ऑफिस पर दो कॉमेडी फिल्मों की आमने-सामने की टक्कर हमेशा दर्शकों के लिए दिलचस्प रहती है। इस शुक्रवार आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) की वीर दास अभिनीत ‘हैप्पी पटेल’ और वरुण शर्मा–पुलकित सम्राट की जोड़ी वाली ‘राहु केतु’ के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शुरुआती रुझानों में वीर दास की अतरंगी कॉमेडी (Vir Das’s quirky comedy) दर्शकों को ज्यादा लुभाती नजर आई, जबकि ‘फुकरे’ फेम जोड़ी की फिल्म उतना असर नहीं छोड़ पाई।

पहले दिन ‘हैप्पी पटेल’ को बढ़त

सैकनिल्क के अनुसार, ओपनिंग डे पर ‘हैप्पी पटेल’ ने करीब 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हल्की बढ़त बना ली। वहीं ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) ने भी बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक शुरुआत करते हुए लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई की। दोनों फिल्मों के बीच अंतर बहुत बड़ा नहीं है, ऐसे में आने वाले दिनों में मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

दोनों फिल्मों की कहानी में क्या है खास?

‘हैप्पी पटेल’ एक स्पाय-कॉमेडी है, जिसमें वीर दास की शानदार कॉमिक टाइमिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरती है। कहानी एक ऐसे आम आदमी की है, जो गलती से जासूसी की दुनिया में फंस जाता है। फिल्म में शारिब हाशमी, मोना सिंह, मिथिला पालकर और इमरान खान (Sharib Hashmi, Mona Singh, Mithila Palkar, and Imran Khan) अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि आमिर खान का कैमियो भी चर्चा में है। वहीं ‘राहु केतु’ दो बदकिस्मत दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिंदगी में मुश्किलें कभी पीछा नहीं छोड़तीं। जल्दी अमीर बनने की चाह में दोनों एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं, जहां पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा (Pulkit Samrat and Varun Sharma) अपनी कॉमिक केमिस्ट्री से दर्शकों को हंसाने की कोशिश करते नजर आते हैं।

New Delhi : निसान ने गगन मंगल को भारत में अपना हेड ऑफ कम्युनिकेशंस नियुक्त किया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nissan Motor India Private Limited) (NMIPL) ने गगन मंगल को अपना कम्युनिकेशंस हेड नियुक्त...

Explore our articles