मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, (Actress Parineeti Chopra and her husband, Aam Aadmi Party leader Raghav Chadha) माता-पिता बन गए हैं। दिवाली के जश्न के बीच परिणीति ने अपने पहले बच्चे बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस खुशखबरी के बाद से ही दोनों के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में बधाइयों का तांता लग गया है। पिछले कुछ समय से परिणीति अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं और इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहीं। हाल ही में उन्होंने अपने पति राघव के लिए करवा चौथ का व्रत भी (She recently observed a Karva Chauth fast for her husband, Raghav)रखा था। अब बेटे के जन्म के बाद यह जोड़ी खुशी से झूम उठी है।
दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “वो आखिरकार आ गया है। हमारा बेबी बॉय, हमारा बेटा। हम सच में इससे पहले की जिंदगी को अब याद भी नहीं रख सकते। हमारी बांहे, हमारे दिल भर गए हैं।” परिणीति और राघव ने इस संदेश के साथ नजर न लगने वाला इमोजी भी शेयर किया। उनके पोस्ट पर कृति सेनन, अनन्या पांडे और कई बॉलीवुड सितारों ने बधाई संदेश भेजे।
परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाई (married on September 24, 2023, at the Leela Palace in Udaipur) थी। उनकी शादी में न केवल करीबी दोस्त बल्कि कई नामचीन राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुई थीं। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत साल 2022 में फिल्म ‘चमकीला’ के सेट पर हुई थी, जब पंजाब में शूटिंग के दौरान राघव उनसे मिलने पहुंचे थे। वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अब, शादी के दो साल बाद, यह जोड़ा अपने जीवन के नए अध्याय मातृत्व और पितृत्व की शुरुआत कर चुका है।