मुंबई, : (Mumbai) महाराष्ट्र के सोलापुर से मुंबई आ रही सोलापुर-मुंबई सिद्धेश्वर एक्सप्रेस (Solapur-Mumbai Siddheshwar Express from Solapur) के एसी कोच में सफर कर रहे व्यापारी का चलती ट्रेन से 5.5 करोड़ रुपये (gold jewelry worth ₹5.5 crore stolen) के सोने के गहने चोरी हो गए। इसकी शिकायत व्यापारी अभय जैन ने (52 ) (Abhay Jain (52)) कल्याण लोहमार्ग रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। इस मामले पुलिस गहन छानबीन कर रही है।
कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पंढरी कांडे (Senior Police Inspector Pandhari Kande) ने बुधवार को बताया कि मुंबई स्थित गोरेगांव में रहने वाले व्यापारी अभय जैन एक सुनार हैं जो सोना-चांदी का व्यवसाय करते हैं । जैन अपनी बेटी के साथ 8 दिसंबर को सोलापुर से मुंबई आ रही सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे थे। इस दौरान उनके पास सोने के गहनों से भरा एक बैग था। उस बैग में करीब साढ़े चार किलो सोने के गहने थे। उसी बैग को चोरों ने कर्जत और कल्याण के (stole this same bag between Karjat and Kalyan) बीच चुरा लिया। इस घटना के बाद शिकायतकर्ता अभय जैन तुरंत कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस केस के आधार पर रेलवे क्राइम ब्रांच और कल्याण लोहमार्ग पुलिस ने एक साथ जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कल्याण से कर्जत रेलवे लाइन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच का काम चल रहा है और चोरों को पकडऩे के लिए रेलवे पुलिस की 4 टीमें भेजी गई हैं।



