Mumbai : बोईसर में फैक्ट्री से गैस रिसाव, मची अफरा-तफरी

0
39

मुंबई : (Mumbai) बोईसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की आरती ड्रग्स लिमिटेड फैक्ट्री (Aarti Drugs Limited factory in Tarapur Industrial Area of ​​Boisar) में सोमवार शाम करीब सात बजे गैस रिसाव की घटना ने शिवाजीनगर और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया। फैक्ट्री में उत्पादन प्रक्रिया के दौरान हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (Hydrochloric acid) का रिसाव हुआ, जिससे गैस आस-पास फैल गई।

धुएं के संपर्क में आने से कई कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल और बोईसर पुलिस (fire brigade and Boisar police) मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई कर गैस रिसाव पर नियंत्रण पाया।