spot_img

Mumbai: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर ठगी

मुंबई:(Mumbai) मेडिकल कॉलेज (medical college) में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में माणिकपुर पुलिस (Manikpur police) ने एक 40 वर्षीय शख्स के ऊपर केस दर्ज किया है। भीमराव कांबले (56) वसई पश्चिम में रहते है। आरोपी ने कांबले से उनकी बेटी को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर उनसे से नकद व ऑनलाइन के जरिए 21लाख 70 हजार रुपये ले लिए।

लेकिन,आरोपी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं दिला पाया और फिर पैसे भी वापस नही किए। माणिकपुर पुलिस ने कांबले की शिकायत पर आरोपी के ऊपर धारा 420,406 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles