मुंबई:(Mumbai) मेडिकल कॉलेज (medical college) में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में माणिकपुर पुलिस (Manikpur police) ने एक 40 वर्षीय शख्स के ऊपर केस दर्ज किया है। भीमराव कांबले (56) वसई पश्चिम में रहते है। आरोपी ने कांबले से उनकी बेटी को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर उनसे से नकद व ऑनलाइन के जरिए 21लाख 70 हजार रुपये ले लिए।
लेकिन,आरोपी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं दिला पाया और फिर पैसे भी वापस नही किए। माणिकपुर पुलिस ने कांबले की शिकायत पर आरोपी के ऊपर धारा 420,406 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है।