Mumbai : महाराष्ट्र में आएगी चौथी महिला नीति: अजित पवार का ऐलान

0
259

मुंबई : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार बहुत जल्द एक नई महिला नीति लाएगी। बदलते दौर में महिलाओं की कई नई समस्याएं सामने आई हैं। इसी वजह से यह निर्णय नई नीति से महिलाओं की समस्या का समाधान हो सकेगा।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में आज मुंबई स्थित सह्याद्रि गेस्ट हाउस में विभिन्न महिला संगठनों की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद अजीत पवार ने पत्रकारों को बताया कि ”पहली महिला नीति साल 1994 में आई थी। उसके बाद दूसरी नीति 2001 में आई थी, तीसरी नीति 2014 में आई और अब हम 2023 में चौथी नीति ला रहे हैं। बैठक में महिला और बाल कल्याण विभाग की मंत्री अदिति तटकरे के साथ महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न महिला संगठनों के साथ महिला सहयोगियों ने अपने सुझाव दिए हैं।”

अजीत पवार ने कि पिछली सरकार में भी हम इस पॉलिसी को वापस लाना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों से इसमें देरी हो गई। अदिति तटकरे महिलाओं के मुद्दों से वाकिफ हैं, इसलिए महायुति इस प्रगतिशील राज्य में बहुत सोच-समझकर चौथी महिला नीति लाने की कोशिश कर रही है।