spot_img
HomelatestMumbai : पश्चिम रेलवे की चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

Mumbai : पश्चिम रेलवे की चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्‍मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किए गए हैं।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्‍या 09003 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल को 06 मई, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09004 दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल को 07 मई, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 29 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09059 उधना-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल को 11 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।

इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09060 खुर्दा रोड-उधना साप्ताहिक स्पेशल को 13 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09425 साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को 04 मई, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09426 हरिद्वार- साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को 05 मई, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09003 की विस्तारित यात्राओं के लिए बुकिंग 30.03.2025 से शुरू होगी, जबकि ट्रेन संख्या 09622, 09059 और 09425 के लिए बुकिंग 31.03.2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर